नई दिल्ली :दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की ओर से कोरोनिल दवाई को लेकर कथित झूठे दावे पर रोक लगाने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने बाबा रामदेव को 24 घंटे में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. याचिका एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (AIIMS Resident Doctors Association) ने दाखिल की है. जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने मामले की सुनवाई 18 अगस्त को करने के निर्देश दिए हैं.
पिछले 30 जुलाई को कोर्ट ने बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया था. याचिका में कहा गया है कि बाबा रामदेव ने सार्वजनिक तौर पर डॉक्टरों के अलावा विज्ञान को चुनौती दी है. उनके बयान से लोगों का नुकसान हो रहा है. वे मेडिकल साइंस को चुनौती दे रहे हैं. याचिका में कहा गया है कि कि बाबा रामदेव काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं. उनकी पहुंच काफी लोगों तक है. उनके बयान प्रशंसकों को प्रभावित करते हैं.