दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूट्यूबर कार्ल रॉक को भारत में प्रवेश करने पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र को नोटिस - कार्ल रॉक वीजा नियमों के उल्लंघन

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की यूट्यूबर कार्ल रॉक पर ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई के बाद उनकी पत्नी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र से जवाब मांग है.

YouTuber
YouTuber

By

Published : Jul 16, 2021, 3:14 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ दिन पूर्व न्यूजीलैंड के यूट्यूबर कार्ल एडवर्ड राईस ऊर्फ कार्ल रॉक को वीजा नियमों के उल्लंघन करने के चलते भारत में ब्लैकलिस्ट कर दिया था, जिसके बाद कार्ल रॉक की पत्नी मनीषा मलिक ने हाईकोर्ट की इस कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसपर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने केंद्र सरकार को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले पर अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी.

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील फुजैल अहमद अय्युबी ने कहा कि मनीषा मलिक के पति कार्ल रॉक को भारत में नहीं आने दिया जा रहा है, जबकि रॉक को एक्स-2 वीजा जारी किया गया था. इस पर केंद्र सरकार की ओर से वकील अनुराग अहलूवालिया ने कहा कि कार्ल रॉक ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है, जिसकी वजह से उनका वीजा निरस्त कर दिया गया है. वहीं कोर्ट ने केंद्र को कहा कि आपको वीजा निरस्त करने की वजह बतानी चाहिए थी.

गौरतलब है कि कार्ल रॉक को अक्टूबर 2020 से भारत नहीं आने दिया जा रहा है. मनीषा मलिक की ओर से वकील फुजैल अहमद अय्युबी ने कहा है कि राईस को वीजा नहीं देने का केंद्र सरकार का फैसला मनमाना और गैरकानूनी है. याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता के पति को उसके साथ रहने देने से रोककर संविधान की धारा 21 के तहत गरिमापूर्ण जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन है. याचिका में कहा गया है कि राईस 2013 से भारत आते रहे हैं और उन्होंने हर बार वीजा नियमों का पालन किया है.

पढ़ें :-मशहूर यूट्यूबर कार्ल रॉक की भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध, ये हैं कारण

मनीषा मलिक की शादी के बाद राईस को एक्स-2 वीजा दिया गया, जो भारतीय नागरिकों के पति-पत्नी या बच्चों को दिया जाता है. राईस को मिला एक्स-2 वीजा 5 मई 2024 को समाप्त होगा. एक्स-2 वीजा के तहत ये नियम है कि इसे हासिल करने वाला व्यक्ति हर 180 दिनों के बाद भारत छोड़ेगा या संबंधित फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस को सूचित करेगा. याचिका में कहा गया है कि राईस 10 अक्टूबर 2020 को भारत से बाहर गए थे, लेकिन उसके बाद उन्हें भारत आने के लिए वीजा नहीं दिया जा रहा है. यहां तक कि उन्हें वीजा नहीं देने की कोई वजह भी नहीं बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details