दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेघरों को खाना, वैक्सीन देने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली सरकार को HC का नोटिस - Lockdown

दिल्ली के सेल्टर हाेम में इस वक्त रह रहे लाेगाें काे दिए जा रहे भाेजन से संबंधित एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है.

दिल्ली हाई कोर्ट दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट

By

Published : May 7, 2021, 11:50 AM IST

नई दिल्ली :शुक्रवार काेएक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. हाइकोर्ट में दायर याचिका में दिल्ली के शेल्टर होम्स में रह रहे बेघर लोगों को नाश्ता सहित दिन में तीन बार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में निजी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन संयंत्र लगाना जरूरी : हाई काेर्ट

इसके अलावा याचिका में प्राथमिकता के आधार पर बेघरों के लिए शेल्टर होम में ही वैक्सीनेशन कैंप स्थापित करने की भी मांग की गई है. इस याचिका को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. बता दें कि काेराेना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन काे लेकर पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली में आर्थिक रूप कमजाेर लाेगाें काे सरकार की तरफ से नि:शुल्क भाेजन मुहैया कराने का एलान किया गया है.

ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details