दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BSF महानिदेशक के खिलाफ FIR की मांग खारिज, याचिकाकर्ता पर जुर्माना - fir against bsf director general rakesh asthana

दिल्ली हाईकोर्ट ने बीएसएफ के वर्तमान महानिदेशक राकेश अस्थाना पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है.

fir against bsf director general rakesh asthana
BSF महानिदेशक के खिलाफ FIR की मांग खारिज

By

Published : Feb 15, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 8:37 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने बीएसएफ के वर्तमान महानिदेशक राकेश अस्थाना पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है. जस्टिस सुरेश कैत की बेंच ने याचिकाकर्ता पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

सभी शिकायतों का हो चुका निस्तारण

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता की सभी शिकायतों का निस्तारण हो चुका है. ऐसे में इस याचिका का कोई मतलब नहीं है. पिछले 12 फरवरी को जस्टिस योगेश खन्ना ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था. याचिका चंडीगढ़ के रहने वाले मोहित धवन ने दायर किया था. धवन ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर किया था. धवन ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका पिछले 8 फरवरी को तब याचिका वापस ले लिया था जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी.

अस्थाना पर पद का दुरुपयोग का आरोप

याचिका में कहा गया था कि अस्थाना ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर रहते हुए दूसरे पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर पूरी अपराध-न्याय प्रणाली पर कब्जा कर लिया और लाभ हासिल करने के लिए साजिश रची. याचिका में कहा गया था कि अस्थाना ने उन्हें अवैध तरीके से फंसाया और याचिकाकर्ता को अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग कर भ्रष्ट तरीकों से पुलिस अफसरों के जरिये पैसे ऐंठने का प्रयास किया और उन्हें धमकी दी. याचिका में कहा गया था कि अस्थाना ने ये काम गर्डरुड डिसूजा और उनके पति ब्रायन डिसूजा के लिए किया, जिनके अस्थाना के साथ निकट संबंध रहे हैं

केंद्रीय सतर्कता आयुक्त से भी की थी शिकायत

याचिकाकर्ता ने इसकी शिकायत 18 सितंबर 2019 को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और सीबीआई से की थी. इसके बाद साल 2020 में दो बार पत्र लिखा, लेकिन अस्थाना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. दरअसल याचिकाकर्ता के खिलाफ 2018 में एक मामला दर्ज किया गया था. याचिकाकर्ता के खिलाफ गर्टरुड डिसूजा ने शिकायत दर्ज कराई थी.

Last Updated : Feb 15, 2021, 8:37 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details