नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. न्यायमूर्ति अनीश दयाल की एकल न्यायाधीश पीठ ने 2020 के दिल्ली दंगों से संबंधित पांच मामलों में पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन को जमानत दे दी है. हुसैन पर दंगा, उत्पात मचाने और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया था. हाईकोर्ट ने कहा कि जमानत कुछ शर्तों के अधीन दी गई है.
हुसैन ने फरवरी 2020 में दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान दंगे के अपराध के लिए अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हुसैन के वकील ने तर्क दिया कि वर्तमान मामले में मुकदमा अभी शुरू नहीं हुआ है जबकि अन्य मामले पहले से ही चल रहे हैं. उन्हीं कथित घटनाओं के संबंध में एक और एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे रद्द किया जाए. न्यायाधीश ने मौखिक रूप से कहा कि 2020 में दर्ज किए गए दोनों मामलों में अंतर है. जबकि वर्तमान एफआईआर दंगे के आरोपों से संबंधित है. उन्होंने कहा कि दूसरी एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) शामिल है.
हुसैन की ओर से पेश वकील तारा नरूला ने कहा कि दूसरी एफआईआर व्यापक है और इसमें वर्तमान एफआईआर भी शामिल होगी और इसमें कोई सीमा अवधि नहीं है जिसके भीतर किसी को एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका दायर करनी होगी. दोनों एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 25 फरवरी, 2020 को शाम 4 से 5 बजे के बीच दंगा हुआ था और मैं (ताहिर) दंगा उकसा रहा था और मेरी छत का इस्तेमाल पेट्रोल बम के लिए किया गया था. उन्होंने प्रस्तुत याचिका में कहा कि दोनों प्राथमिकियों में (घटना की) जगह भी एक ही है.