नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने क्रिकेटर विराट कोहली के मालिकाना हक वाले रेस्टोरेंट चेन वन8 कम्युन (One8 Commune) को फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (पीपीएल) के कॉपीराइट वाले गाने बजाने पर अंतरिम रोक लगा दिया है. जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने कहा कि वन8 कम्युन बिना पीपीएल से लाइसेंस लिए गाने नहीं बजा सकता है. याचिका पीपीएल ने दायर किया है.
पीपीएल ने वन8 कम्युन पर कॉपीरइट उल्लंघन का आरोप लगाया है. याचिका में कहा है कि रेस्टोरेंट चेन उसके कॉपीराइट वाले गाने बिना किसी अनुमति के बजा रहे हैं. इन गानों को बजाने के खिलाफ पीपीएल ने वन8 कम्युन को लीगल नोटिस भी भेजा था, लेकिन वन8 कम्युन ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीपीएल ने मांग की है कि वन8 कम्युन अपने रेस्टोरेंट या कैफे में उसके गानों का उपयोग या उसकी अनुमति के बिना वेबसाइट पर चलाने से रोका जाए. याचिका में कहा गया है कि पीपीएल के गाने वेबसाइट https://www.pplindia.org/songs पर हैं, जिन्हें बजाने के लिए पीपीएल रकम लेता है.