दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड देखभाल केंद्र में 'हैप्पीनेस थैरेपी' का वीडियो साझा किया

कोरोना वायरस (Corona Virus) से पार पाने के लिए दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा परिसर में स्थित कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में हैप्पीनेस थैरेपी (HAppiness Therapy) का सहारा लिया जा रहा है. इस कोविड सेंटर की एक वीडियो दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Jun 5, 2021, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के एक कोविड देखभाल केंद्र (Covid Care Center) पर मरीजों को बीमारी से उबारने के लिए 'प्रसन्नता चिकित्सा पद्धति' (हैप्पीनेस थैरेपी) का उपयोग किया जा रहा है और इसके तहत उन्हें संगीत तथा आध्यात्मिक विचार सुनाये जा रहे हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने शनिवार को ट्विटर पर रकाबगंज गुरुद्वारा परिसर में स्थित कोविड देखभाल केंद्र में संचालित इस तरह की गतिविधियों का एक वीडियो साझा किया.

उन्होंने ट्वीट किया, 'जब मन स्वस्थ हो तब ही शरीर स्वस्थ रहता है. दिल्ली सरकार द्वारा गुरुद्वारा रकाबगंज में चलाए जा रहे केंद्र में कुछ यूं होता है कोविड मरीजों का इलाज.'

उन्होंने लिखा, 'हैप्पीनेस थैरेपी के जरिए मरीजों की मानसिक देखभाल का भी खास ख्याल रखा जाता है.' जैन ने एक छोटा वीडियो क्लिप साझा किया है, जिसमें पीपीई किट पहने हुए दो लोग 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' प्रार्थना कर रहे हैं और अन्य भजन भी गाते सुने जा सकते हैं.

ये भी पढे़ं : सितंबर-अक्टूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, कैसे बचें ?

कुछ क्षण बाद दोनों लोग हाथ में माइक लेकर वार्डों में घूमते हैं और हिंदी फिल्मों के गीत गाते हैं जिस पर रोगियों को ताली बजाते हुए और झूमते हुए देखा जा सकता है. चिकित्सा विशेषज्ञों का भी मानना है कि कोविड का व्यक्ति के मन पर बहुत असर होता है और सकारात्मक सोच से इससे उबरने में मदद मिलती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details