नई दिल्ली :दिल्ली HC की महिला वकीलों के फोरम (A body of women lawyers of the Delhi High Court) ने CJI को पत्र लिखकर मामले की समयबद्ध जांच की मांग उठाई है. दरअसल, सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को बुली बाई ऐप पर नीलामी के लिए सूचीबद्ध किया गया था, जिसमें तस्वीरें बिना अनुमति के डाली गई थीं और उनसे छेड़छाड़ की गई थी. यह एक साल से भी कम समय में दूसरी बार हुआ है.
एक पत्र में दिल्ली उच्च न्यायालय महिला वकील फोरम (DHCWLF) की सदस्यों ने भारत में अल्पसंख्यक समुदायों को सम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन के मौलिक अधिकार को सुरक्षित करने में केंद्र और राज्य सरकारों की विफलता पर प्रकाश डाला और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए निवारक उपाय करने का अनुरोध किया.