दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानहानि मुकदमा : HC का आदेश- स्मृति ईरानी और बेटी के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट हटाएं कांग्रेस नेता

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से दायर दीवानी मानहानि मामले में कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को शुक्रवार को समन किया है. साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया है कि स्मृति ईरानी और उनकी बेटी के खिलाफ जो भी पोस्ट सोशल मीडिया पर की गईं हैं उन्हें हटाएं.

delhi hc  smriti irani defamation case pawan khera jairam ramesh over alleged bar license controversy
स्मृति ईरानी के मानहानि मुकदमे में कांग्रेस नेताओं को समन

By

Published : Jul 29, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दायर दीवानी मानहानि मामले में कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को शुक्रवार को समन जारी किया. केंद्रीय मंत्री ईरानी ने उनके और उनकी बेटी के खिलाफ कथित रूप से निराधार आरोप लगाने को लेकर दो करोड़ रुपये से अधिक के हर्जाने की मांग की है.

न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्णा ने ईरानी और उनकी बेटी पर लगे आरोपों के संबंध में कांग्रेस नेताओं को सोशल मीडिया से ट्वीट, रीट्वीट, पोस्ट, वीडियो और तस्वीरें हटाने का भी निर्देश दिया. अदालत ने कहा कि अगर प्रतिवादी 24 घंटे के भीतर उसके निर्देशों का पालन नहीं करते, तो सोशल मीडिया मंच ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब स्वयं इससे संबंधित सामग्री हटा दें.

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी (18) पर गोवा में 'अवैध बार' चलाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईरानी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की थी. इसके बाद ईरानी ने यह कानूनी कार्रवाई की. अदालत ने कहा कि ईरानी के खिलाफ 'अपमानजक और फर्जी' आरोप लगाए गए ....न्यायाधीश ने कहा, 'प्रथम दृष्टया यह माना जाता है कि वास्तविक तथ्यों की पुष्टि किए बिना वादी के खिलाफ निंदनीय आरोप लगाए गए. प्रतिवादियों के संवाददाता सम्मेलन के कारण किए गए ट्वीट और रीट्वीट को देखते हुए वादी की प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति पहुंची है.'

न्यायमूर्ति ने कहा, 'मैं प्रतिवादी एक से तीन (कांग्रेस नेताओं) को यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया मंचों से संवाददाता सम्मेलन के दौरान लगाए गए आरोपों को हटाने के लिए एक अंतरिम निषेधाज्ञा पारित करना उचित समझता हूं.' अदालत ने आरोपों के साथ वादी और उसकी बेटी के संबंध में साझा किए गए पोस्ट, वीडियो, ट्वीट, रीट्वीट, छेड़छाड़ की गईं तस्वीरों को हटाने और उनके पुन: प्रसार को रोकने के लिए भी निर्देश जारी किया. मामले को आगे की सुनवाई के लिए 15 नवंबर को अदालत के समक्ष और रजिस्ट्रार के समक्ष 18 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

जयराम रमेश बोले- हम सारे तथ्य उच्च न्यायालय के समक्ष रखेंगे: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने स्मृति ईरानी की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा समन जारी किए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह और इस मामले में उल्लेखित अन्य कांग्रेस नेता अदालत के समक्ष सारे तथ्य रखेंगे तथा केंद्रीय मंत्री द्वारा इस मामले को भटकाने के प्रयास को विफल करेंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी कर हमसे कहा है कि स्मृति ईरानी की ओर से दायर मामले पर हम औपचारिक रूप से जवाब दें. हम अदालत के समक्ष तथ्यों को रखने के लिए उत्सुक हैं. स्मृति ईरानी जिस तरह से मामले को भटकाने का प्रयास कर रही हैं उसे हम चुनौती देंगे और विफल करेंगे.'

ये है मामला : कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि स्मृति ईरानी की बेटी बीजेपी शासित गोवा में अवैध तरीके से बार चला रही है. कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें केंद्रीय मंत्री के पद से बर्खास्त करने का आग्रह किया. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें दुर्भावनापूर्ण करार दिया है. उनका कहना है कि उनकी 18 वर्षीय बेटी को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया. स्मृति की कहना है कि उनकी बेटी पढ़ाई करती है, उसका कोई बार नहीं है.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं पवन खेड़ा, जयराम रमेश और नेता डिसूजा को कानूनी नोटिस दिया है और बिना शर्त माफी की मांग की है. साथ ही उनसे तत्काल प्रभाव से अपनी बेटी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को वापस लेने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- गोवा में बार चलाने वाले बयान पर भड़कीं स्मृति, कहा- सोनिया-राहुल की लूट पर मेरे रुख के चलते बेटी को निशाना बनाया

पढ़ें- गोवा में 'अवैध' बार चला रहीं स्मृति ईरानी की पुत्री, पीएम अपनी मंत्री को बर्खास्त करें: कांग्रेस

पढ़ें- मुसीबत में फंसीं स्मृति ईरानी की बेटी, मृत शख्स के नाम पर चला रही थीं रेस्त्रां, नोटिस जारी

(एजेंसियां)

Last Updated : Jul 29, 2022, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details