नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के मामले पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली सरकार की तरफ से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा ने कहा कि अगर हम ऑक्सीन सप्लाई को व्यवस्थित नहीं करेंगे तो पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि हम आपूर्ति करेंगे, लेकिन हम पतली हवा से ऑक्सीजन नहीं बना सकते हैं. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि जिम्मेदारी उन पर भी आती है. हाईकोर्ट कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित किया जाए.