दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दंपति के विवाह पंजीकरण की याचिका पर प्राधिकारी जवाब दें : दिल्ली उच्च न्यायालय - विवाह पंजीकरण की याचिका

दिल्ली उच्च न्यायालय ने विवाह पंजीकरण से संबंधित मामले एक दंपति की याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. पढ़ें पूरी खबर...

dhc
dhc

By

Published : Nov 11, 2021, 5:50 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने विवाह पंजीकरण से संबंधित मामले एक दंपति की याचिका पर बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. इस दंपति के मुताबिक उनकी शादी 40 साल पहले हुई थी लेकिन वे इसका पंजीकरण ऑनलाइन नहीं करा पा रहे हैं क्योंकि 1981 में हुई शादी के वक्त कानूनी रूप से कम उम्र होने की वजह से सॉफ्टवेयर आवेदन स्वीकार नहीं कर रहा है.

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की एकल पीठ ने शादी का पंजीकरण कराने का निर्देश देने के लिए दायर याचिका पर प्राधिकारियों, अलीपुर के एसडीएम और उत्तर पश्चिम दिल्ली के जिलाधीश को नोटिस जारी किये. इन सभी दो सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया गया है. अदालत ने इस मामले को अब 23 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया.

पढ़ें :-क्या है राजस्थान अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, जिसे विपक्ष बता रहा काला कानून

याचिका में कहा गया है कि दंपति ने अपनी शादी का पंजीकरण कराने के लिए अलीपुर के एसडीएम से सभी दस्तावेजों के साथ संपर्क किया लेकिन पंजीकरण नहीं हो सका क्योंकि 28 मई 1981 को विवाह के दिन पति की उम्र 21 साल से कम होने और पत्नी की उम्र 18 साल से कम होने की वजह से सॉफ्टवेयर ने आवेदन स्वीकार नहीं किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details