दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महूबूबा मुफ्ती को PMLA के प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका वापस लेने की अनुमति - jammu and kashmir

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को धनशोधन निवारण कानून (PMLA) के एक प्रावधान की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका वापस लेने की दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने अनुमति दे दी.

Mehbooba Mufti
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Nov 30, 2022, 4:53 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDD) नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को धनशोधन निवारण कानून (PMLA) के एक प्रावधान की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका वापस लेने की बुधवार को अनुमति दे दी. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से पेश वकील ने मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ से कहा कि उनकी मुवक्किल (महबूबा मुफ्ती) मार्च 2021 में दायर अपनी याचिका वापस लेना चाहती हैं.

याचिका में धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से उन्हें जारी समन को भी चुनौती दी गयी थी तथा इस पर रोक लगाने की मांग की गयी थी, लेकिन अदालत ने इसे पहले ही ठुकरा दिया था. अदालत को अवगत कराया गया कि याचिकाकर्ता द्वारा उठाये गये मुद्दों का निपटारा उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में पहले ही कर दिया है.

मुफ्ती ने अपनी याचिका में पीएमएलए की धारा 50 को अमान्य और निष्क्रिय घोषित करने की मांग करते हुए कहा था कि यह प्रावधान भेदभावपूर्ण, सुरक्षा उपायों से रहित और संविधान के अनुच्छेद 20(3) का उल्लंघन है. अधिनियम की धारा-50 ईडी अधिकारी को सबूत देने या रिकॉर्ड पेश करने के लिए किसी भी व्यक्ति को तलब करने का अधिकार देती है. जिन्हें समन किया जाता है वह इसके तहत पूछे गये सभी सवालों का जवाब देने और ईडी अधिकारियों द्वारा मांगे गये आवश्यक दस्तावेज पेश करने के लिए बाध्य होते हैं तथा ऐसा न करने पर उन्हें दंडित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर : पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने खाली किया सरकारी आवास

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details