दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन को विस्तार देने पर विचार कर रही दिल्ली सरकार - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है, लॉकडाउन लगाने के बाद भी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार कुछ और दिन लॉकडाउन को विस्तार देने पर विचार कर रही है.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Apr 25, 2021, 4:05 AM IST

Updated : Apr 25, 2021, 6:25 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में छोटी अवधि के लिए लगाए लॉकडाउन के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात चिंताजनक बने हुए हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार कुछ और दिन के लिए लॉकडाउन को विस्तार देने पर विचार कर रही है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू होगा. संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए यह लॉकडाउन लागू किया गया था.

दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने कहा कि छोटी अवधि के लॉकडाउन का मकसद मामलों की संख्या को काबू करने के साथ ही स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने के लिए समय हासिल करना था.

हालांकि, परिस्थितियां खराब से बदतर हो गई हैं. ऐसे हालात में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन को विस्तार देना एक संभव विकल्प है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details