दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के अस्पताल में नर्सों के मलयालम भाषा के इस्तेमाल पर लगी रोक - सरकारी अस्पताल

दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल ने नर्सों को अजीब फरमान सुनाया है. अस्पताल प्रशासन ने एक परिपत्र जारी कर काम के दौरान मलयालम भाषा का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है. पढ़ें पूरी खबर.

नर्सों को अजीब फरमान सुनाया
नर्सों को अजीब फरमान सुनाया

By

Published : Jun 6, 2021, 5:28 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल ने शनिवार को एक परिपत्र जारी करके अपने नर्सिंग कर्मियों को काम के दौरान मलयालम भाषा का इस्तेमाल नहीं करने को कहा क्योंकि 'अधिकतर मरीज और सहकर्मी इस भाषा को नहीं जानते हैं' जिसके कारण बहुत असुविधा होती है.

यहां के प्रमुख अस्पतालों में से एक गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जीआईपीएमईआर) द्वारा जारी परिपत्र में नर्सों से कहा गया है कि वे संवाद के लिए केवल हिंदी और अंग्रेजी का उपयोग करें या 'कड़ी कार्रवाई' का सामना करने के लिए तैयार रहें.

पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए पटना एम्स के डॉक्टर ने ईजाद किया फार्मूला

जीबी पंत नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष लीलाधर रामचंदानी ने दावा किया कि यह एक मरीज द्वारा स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को अस्पताल में मलयालम भाषा के इस्तेमाल के संबंध में भेजी गई शिकायत के अनुसरण में जारी किया गया है. उन्होंने हालांकि कहा कि 'एसोसिएशन परिपत्र में इस्तेमाल किए गए शब्दों से असहमत है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details