नई दिल्ली :अस्पतालों के आईसीयू, डायलिसिस यूनिट एवं वार्ड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम्स के लिए दिशा-निर्देश (guidelines for hospitals in delhi) जारी किया है. सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों (delhi government issued guidelines) के मुताबिक, अब से अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बगैर ज्वाइन करने नहीं दिया जाएगा. सरकार ने निर्देश दिया है कि निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों से नॉन कोविड-19 मरीजों की ड्यूटी पर लगाने से पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट (Negative report mandatory for health workers) ली जाएगी.
सरकार का मानना है कि संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी, आईसीयू में भर्ती बिना डायग्नोस किए हुए संक्रमित मरीज, डायलिसिस यूनिट में बिना डायग्नोस के मरीज, अस्पतालों में कोरोना संक्रमण फैला सकते हैं. इसलिए, सभी निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम्स के अथॉरिटी से नॉन कोविड-19 मरीजों की देखभाल में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को बगैर नेगेटिव रिपोर्ट के ड्यूटी पर नहीं लगाने चाहिए. नियमित अंतराल पर उनका कोरोना टेस्ट कराया जाना चाहिए.