दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट मंगा रही दिल्ली सरकार: केजरीवाल - ऑक्सीजन की किल्लत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया दिल्ली सरकार ने बैंकाॅक से 18 टैंकर आयात करने का निर्णय किया है, ये टैंकर कल से आने शुरू हो जाएंगे। हमने केंद्र सरकार से इसके लिए वायुसेना के विमान देने का अनुरोध किया और उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है। बातचीत चल रही है:

1
1

By

Published : Apr 27, 2021, 1:57 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट आयात करने का फैसला किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले 1 महीने के अंदर हम दिल्ली में 44 ऑक्सीजन के प्लांट लगाने जा रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा, इससे ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाएगी.

बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बरकरार है. इस बीच दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 21 ऑक्सीजन के प्लांट फ्रांस से मंगाए जाएंगे, वहीं ऑक्सीजन लाने के लिए 18 टैंकर बैंकॉक से आयात होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन 18 टैंकर्स को लाने के लिए वायु सेना की सहायता मांगी गई है.

केजरीवाल ने बताया , फ्रांस से हम ऑक्सीजन के 21 प्लांट आयात कर रहे हैं, ये रेडी टू यूज प्लांट हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में लगा देंगे, इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी.

अगले एक महीने में हम ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाने जा रहे हैं, इसमें 8 प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है। उम्मीद है कि ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे. 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है इसमें से 21 प्लांट फ्रांस से आ रहे हैं, बाकी 15 प्लांट हमारे देश के हैं.

दिल्ली में पिछले हफ्ते देखे गए ऑक्सीजन संकट को एक हद तक नियंत्रित कर लिया गया है, हालात में काफी सुधार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details