नई दिल्ली:दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट आयात करने का फैसला किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले 1 महीने के अंदर हम दिल्ली में 44 ऑक्सीजन के प्लांट लगाने जा रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा, इससे ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाएगी.
बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बरकरार है. इस बीच दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 21 ऑक्सीजन के प्लांट फ्रांस से मंगाए जाएंगे, वहीं ऑक्सीजन लाने के लिए 18 टैंकर बैंकॉक से आयात होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन 18 टैंकर्स को लाने के लिए वायु सेना की सहायता मांगी गई है.