हैदराबाद : कई राज्यों में चुनाव होने हैं तो सभी राजनीतिक पार्टियों को अयोध्या और राम की याद आ रही है. सभी पार्टियाें के नेता अयोध्या जाकर न सिर्फ रामलला के दर्शन कर रहे हैं, बल्कि तरह-तरह की घोषणाएं भी कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने तो दो महीने पहले से ही अयोध्या से तिरंगा यात्रा के जरिए चुनावी सफर का श्रीगणेश कर दिया था. दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए हमने रामलला के सामने अर्जी पेश कर दी है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बुजुर्गों को नि:शुल्क अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के दर्शन कराने की घोषणा भी की है. 'आप' का मंदिर और रामलला प्रेम यहीं तक सीमित नहीं है. अब दीपावली में भी आप की केजरीवाल सरकार राम मंदिर को साधने में लगी है.