नई दिल्ली:मुंडका में एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा करीब-करीब 29 लोगों के लापता होने की खबर भी सामने आई है. मौके पर फिलहाल राहत कार्य जारी है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हालात का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे हैं. उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद हैं.
मुंडका हादसे में दिल्ली सरकार ने मृतकों के लिए बड़ा एलान किया है, दिल्ली सरकार ने मुंडका हादसे में मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने को बात कही है, साथ ही जो लोग हादसे में घायल हुए हैं उन्हें 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी एलान किया है. वहीं मामले में मजिस्ट्रेट जांच के ऑर्डर भी दे दिए गए हैं. बताया गया कि घटना में बॉडी काफी क्षत-विक्षत हो गईं हैं, पहचान कर पाना मुश्किल है. ऐसे में एफएसएल के जरिए डीएनए की जांच करेंगे, ताकि पता चले कि कौन सी बॉडी किस परिवार की है.