दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : ड्यूटी के दौरान कोविड से मरने वाले शिक्षक के परिजनों को मिला एक करोड़ रुपये मुआवजा - delhi news

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि पिछले साल ड्यूटी के दौरान स्कूल के जिस शिक्षक की कोविड-19 से मौत हो गई थी, राज्य सरकार ने उसके परिजन को एक करोड़ रुपये मुआवजा दे दिया है.

सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन

By

Published : Jul 19, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि पिछले साल ड्यूटी के दौरान स्कूल के जिस शिक्षक की कोविड-19 से मौत हो गई थी, राज्य सरकार ने उसके परिजन को एक करोड़ रुपये मुआवजा दे दिया है.

मंत्री ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें शिवजी मिश्रा की पत्नी और दोनों बेटों ने उसके मरने के बाद के अपने दुखद अनुभव साझा किये हैं. वीडियो में मिश्रा के बेटे पीयूष कुमार ने बताया कि उसके पिता पिछले साल लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने वाले दल में शामिल थे.

पढ़ें :कोविड मृतक परिवारों को मुआवजा देना ही होगा : सुप्रीम कोर्ट

मिश्रा के परिजन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जून 2020 में शिक्षक की मौत हो गई थी. जैन ने ट्वीट किया कि शिवजी मिश्रा एक होनहार अध्यापक थे, जिनका ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से दुखद निधन हुआ. दिल्ली सरकार की ओर से उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई है. हम उनकी कमी को तो पूरा नहीं कर सकते लेकिन उनके परिवार की हर संभव मदद करने का प्रयास ज़रूर करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details