नई दिल्लीःदिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना अब महंगा हो गया है. दिल्ली सरकार की ओर से सर्किल रेट में मिल रही छूट को खत्म कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के चलते प्रॉपर्टी सर्किल रेट में 20 फीसदी तक की छूट दी थी, ताकि लोगों का कुछ हद तक आर्थिक सुधार हो सके.
रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी के मुताबिक, A से H तक आठ कैटेगरी में प्रॉपर्टी को बांटा गया है. बता दें कि 20 फीसदी सर्किल रेट खत्म होने के बाद A कैटेगरी का सर्किल रेट 7 लाख 74 हजार, B कैटेगरी का सर्किल रेट 2 दो 46 हजार, C कैटेगरी का सर्किल रेट 1 लाख 60 हजार, D कैटेगरी का सर्किल रेट 1 लाख 28 हजार, E कैटेगरी 70,080, F कैटेगरी 56 हजार 640, G केटेगरी 46 हजार 200 और H कैटेगरी का सर्किल रेट 23 हजार 280 हो गया है. मालूम हो कि यह सर्किल रेट रुपये प्रति वर्ग मीटर है.