दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में आंशिक रूप से खुले दसवीं और बारहवीं के स्कूल - delhi schools reopen

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंद किए गए स्कूलों को दोबारा खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब सोमवार से एडमिशन और बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल के लिए 10वीं और 12वीं छात्र स्कूल जा सकेंगे.

schools
schools

By

Published : Aug 8, 2021, 7:34 PM IST

नई दिल्ली : सोमवार से दिल्ली में आंशिक रूप से दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. इस संबंध में दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी किया है. एडमिशन और बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल के लिए 10वीं और 12वीं के छात्र स्कूल जा सकेंगे.

सोमवार से राजधानी दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले दक्षिणी और 12वीं के छात्र काउंसलिंग गाइडेंस और बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल एक्टिविटीज के लिए छात्र स्कूल जा सकते हैं. शिक्षा निदेशालय इस बारे में दिशानिर्देश जारी करेगा ताकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो सके और बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके.

पढ़ें :-हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों को बिना शर्त टीसी जारी करने का दिया निर्देश

सोमवार से दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के साथी दिल्ली सरकार ने सभी अधिकृत साप्ताहिक बाजारों को खोलने की भी अनुमति दी है. दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि सभी साप्ताहिक बाजार खोले जाएंगे, लेकिन कोई भी अनाधिकृत साप्ताहिक बाजार नहीं खुलेगा. अभी तक दिल्ली सरकार ने एक म्यूंसिपल जोन में रोजाना केवल एक साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत दी थी. उसमें भी 50 फ़ीसदी वेंडर्स होने की शर्त थी. अब सभी लिमिट हटा ली गई है, लेकिन केवल अधिकृत साप्ताहिक बाजारों के लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details