नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को गोगी की हत्या (murder of gogi) के बाद से जिस गैंगवार (gang war) की आशंका थी, वह शुरू हो चुकी है. गोगी के साथियों ने सोमवार रात रोहिणी सेक्टर-16 स्थित मार्केट में टिल्लू से जुड़े हुए एक बदमाश की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. राजधानी में घोषित हाई अलर्ट के बीच सरेआम बाजार में इस हत्या को अंजाम दिया गया. वारदात के बाद बड़ी ही आसानी से हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. प्राथमिक जांच में यह माना जा रहा है कि गोगी के साथियों ने इस हमले को अंजाम दिया है.
बता दें कि 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में ताबड़तोड़ गोली मारकर जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को टिल्लू के साथियों ने अंजाम दिया था. क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा इस हत्याकांड में टिल्लू को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन हत्या के बाद से गोगी गैंग के बदमाश लगातार बदला लेने के लिए मौका तलाश रहे थे.
हाल ही में, स्पेशल सेल ने गोगी गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार भी किया था जिनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए थे. उन्होंने पुलिस के समक्ष खुलासा किया था कि वह क्राइम ब्रांच की हिरासत में टिल्लू को मारना चाहते थे. इसके बाद से ही लगातार यह आशंका जताई जा रही थी कि दोनों गैंग के बीच गैंगवार होना तय है.