नई दिल्ली: प्रसिद्ध मोबाइल मार्केट गफ्फार और नाईवाला मार्केट को आगामी तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इन दोनों मार्केट में कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. इसके बाद करोल बाग के एसडीएम द्वारा दोनों मार्केट को अगले तीन दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है.
करोल बाग के एसडीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 9 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 11 जुलाई की रात 10 बजे तक गफ्फार और नाईवाला मार्केट पूरी तरह से बंद रहेंगे. इस दौरान यहां किसी प्रकार की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है. कोई दुकानदार दुकान को खोलता है, तो उसके खिलाफ उचित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.