नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस को लेकर केवल दो दिन बचे हैं. इस अवसर की दिल्ली के लाल किले में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी तेज कर दी गई है. राजधानी में लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है. भारत मंगलवार को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात प्रसारण के दौरान 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की घोषणा की.
इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. पीएम मोदी ने बताया था कि इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन विभूतियों की याद में देशभर की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाए जाएंगे. देशभर में 'अमृत कलश यात्रा' भी आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारत के लोगों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया.