नई दिल्ली :केंद्र सरकार ने दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का विशेष मॉनिटर नियुक्त किया है. वह आतंकवाद, उग्रवाद विरोधी, वामपंथी उग्रवाद, सांप्रदायिक दंगे आदि की देखभाल करेंगे. अवर सचिव बरजेश कुमानिया द्वारा 22 नवंबर को एनएचआरसी के आदेश के अनुसार 25 अक्टूबर 2023 तक के लिए 07 अधिकारियों को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर के रूप में नियुक्त किया गया है.
बताया गया है कि मानवाधिकार आयोग में उनका कार्यकाल 22 सितंबर 2025 अवधि तक के लिए होगा. इनके अलावा अन्य अधिकारियों में अमिताभ अग्निहोत्री विषयगत क्षेत्रों को देखेंगे. वहीं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकार, संजय अग्रवाल (प्रारंभिक शिक्षा और साक्षरता), डॉ. मनोहर अगनानी (सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल और अस्पताल (मानसिक स्वास्थ्य, एचआईवी/एड्स, एसयूरियस ड्रू, डाया नॉस्टिक्स और लैब्स), सुश्री ज्योत्सना सिटलिंग (आजीविका, कौशल और रोजगार), डॉ. मुक्तेश चंदर (साइबर अपराध और कृत्रिम बुद्धिमत्ता) और आरके समा (जल, स्वच्छता और स्वच्छता) देखेंगे.
आदेश में कहा गया है कि विशेष मॉनिटर्स या तो एनएचआरसी के विशिष्ट आदेश के अनुसार या विशेष मॉनिटर्स द्वारा देखे गए या देखे गए मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों के आधार पर मिशन का दौरा करेंगे. इसमें आगे कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में विशेष मॉनिटर्स को उस स्थान पर जाने से पहले चेयरपर्सन की अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा यात्रा पूरी करने के बाद विशेष मॉनिटर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा और विशेष सिफारिशें सुझाएगा.