नई दिल्लीःदिल्ली शराब घोटाले में CBI ने सोमवार कोएक प्राइवेट न्यूज चैनल के कमर्शियल हेड अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी भाषा को अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सिंह को गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रचार अभियान संभालने वाली एक कंपनी को हवाला के माध्यम से 17 करोड़ रुपए देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
CBI ने बताया कि जांच के दौरान हवाला ऑपरेटर की व्हाट्सऐप चैट और रिकॉर्ड मिले हैं, जिससे पता चला कि गोवा चुनाव में AAP के लिए आउटडोर विज्ञापन अभियान चला रही ‘चैरियट मीडिया’ को जून 2021 और जनवरी 2022 के बीच 17 करोड़ रुपए हवाला के जरिए देने में सिंह की कथित रूप से भूमिका थी. गोवा विधानसभा चुनाव 14 फरवरी 2022 को हुआ था.
ED ने राजेश जोशी को किया था गिरफ्तारः चैरियट मीडिया के मालिक राजेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 8 फरवरी को गिरफ्तार किया था. हालांकि, दिल्ली की एक विशेष अदालत ने 6 मई को उन्हें जमानत दे दी थी. अदालत ने कहा कि ED द्वारा पेश सबूत से पता चलता है कि चैरियट मीडिया ने AAP के चुनाव कार्य के लिए वेंडर को कुछ भुगतान किया था, लेकिन इस स्तर पर दक्षिण लॉबी द्वारा सह आरोपी विजय नायर या उसके अन्य सहयोगी को भुगतान की रिश्वत को इन भुगतानों से जोड़ने का संकेत देने के लिए कुछ भी नहीं है.
विशेष अदालत ने 6 मई को जमानत देते हुए फैसला सुनाया था कि एजेंसी द्वारा पेश बयान और साक्ष्य यह मानने के लिए पर्याप्त नहीं हैं कि जोशी के खिलाफ कथित मामला एक ‘वास्तविक मामला है या उन्हें उपरोक्त साक्ष्य के आधार पर इस मामले में दोषी ठहराया जाएगा.’’