नई दिल्ली : भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और विधान परिषद सदस्य कविता (44) पूर्वाह्न 11:30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचीं. कविता तीसरी बार ईडी के सामने पूछताछ के लिए पहुंची हैं. वह आज अपने पुराने फोन लेकर ईडी ऑफिस में दाखिल हुईं. उन्होंने यहां मौजूद मीडिया को भी वे फोन दिखाईं हैं. ईडी ने चार्जशीट में कहा है कि कविता ने कुछ ही महीनों में 10 फोन बदले हैं. ईडी का आरोप है कि एमएलसी कविता ने शराब मामले के सबूत वाले फोन को नष्ट कर दिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले 11 और 20 मार्च को वह मध्य दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में करीब 18-19 घंटे रही थीं. सोमवार को बीआरएस नेता रात करीब 9:15 बजे ईडी दफ्तर से निकली थीं. सूत्रों के अनुसार कल उनसे पूछताछ में करीब एक दर्जन सवाल पूछे गये और उनका बयान दर्ज किया गया. समझा जाता है कि कविता से हैदराबाद के उद्योगपति अरुण रामचंद्र पिल्लै के बयानों के संबंध में भी पूछताछ की गई जिन्हें मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. पिल्लै का कविता से कथित तौर पर अच्छा संपर्क है. कविता ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.