नई दिल्ली:दिल्ली में शराब की कीमतों में एक बार फिर बंपर डिस्काउंट का मिलना (Bumper discount starts) शुरू हो गया है. इस संबंध में आबकारी विभाग (Delhi Excise Department) की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. जारी किए गए आदेश के मुताबिक दुकानदार अब एमआरपी पर 25 फीसदी तक छूट दे सकते हैं. बता दें कि इसे पहले सरकार ने कोविड-19 नियमों का हवाला देते हुए शराब पर मिल रही छूट पर 28 फरवरी से रोक लगा दी थी.
वहीं जारी किए गए आदेश के मुताबिक लाइसेंस धारी विक्रेता (licensed seller) को लाइसेंस के नियमों और शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा. नियमों के उल्लंघन होने की स्थिति में दिल्ली आबकारी विभाग नियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सरकार की किसी समय शराब पर मिलने वाले छूट को वापस ले सकती है.