दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पराली की समस्या पर दिल्ली के मंत्री ने लिखी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी - Delhi transformed into gas chamber

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखकर पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक बुलाकर पराली की समस्या खत्म करने की मांग की है. उन्होंने पराली को दिल्ली में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह बताते हुए कहा कि पटाखों ने प्रदूषण को घातक स्तर तक बढ़ाया है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री

By

Published : Nov 7, 2021, 7:46 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस चिट्ठी के जरिए दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ बैठक बुलाने की मांग की है. उनका कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह पराली है.

गोपाल राय का कहना है कि उनके द्वारा केंद्र सरकार को दिए गए सुझावों को अनदेखा किया गया. जिसकी वजह से दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई. हालात और खराब न हों, इसके लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन इन तमाम राज्यों के साथ मीटिंग करके आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए. नहीं तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे.

भूपेंद्र यादव को गोपाल राय ने लिखी चिट्ठी.

पर्यावरण मंत्री ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. गोपाल राय ने इस दौरान दिल्ली में लगातार प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक बुलाई जानी चाहिए ताकि पराली जलाने को रोकने के लिए चर्चा की जा सके.

ये भी पढ़ें - खतरनाक स्तर पर बरकरार है दिल्ली में हवा का प्रदूषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details