नई दिल्ली :शारदीय नवरात्रि का त्योहार मां शक्ति के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. कहते हैं इन नौ दिनों में मां की सच्चे मन से आराधना करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इस समय माता की पूजा के लिए देवी मां का 16 श्रृंगार किया जाता है. नवरात्रि के पर्व पर महिलाएं भी देवी मां की पूजा के लिए सज धज कर तैयार होती हैं. नवरात्रि में महिलाएं भी मां को खुश करने के लिए 16 श्रृंगार करती हैं. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताते हैं कि 16 श्रृंगार को काफी शुभ माना जाता है, तो आइये जानते हैं, कैसे करते हैं 16 श्रृंगार.
फूलों का श्रृंगार
माता के 16 श्रृंगार में फूलों से श्रृंगार करना शुभ माना जाता है. फूलों की महक मन को ताजगी प्रदान करती है. ऐसे में महिलाएं मां को भी फूलों से सजाती हैं और खुद भी फूलों का श्रृंगार करती हैं.
बिंदी
कहा जाता है कि माथे पर सिंदूर का टीका या बिंदी लगाने से शरीर में पॉजिटिविटी का संचार होता है. इससे मानसिक शांति भी मिलती है. इस दिन चंदन का भी टीका लगाया जाता है. महिलाएं मां शक्ति को सिंदूर का टीका लगाने के साथ साथ खुद भी बिंदी लगाती हैं. ये 16 श्रृंगार का एक अहम हिस्सा है.
मेहंदी
सुहागिन महिलाओं में किसी भी त्योहार पर मेहंदी लगाने की परंपरा है. पूजा-पाठ के समय महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं. ये 16 श्रृंगार में से एक है. मेहंदी शरीर को शीतलता प्रदान करती है और त्वचा संबंधी रोगों को दूर करती है.
मांग में सिंदूर
मांग में सिंदूर लगाना सुहाग की निशानी है. वहीं, सिंदूर लगाने से चेहरे पर निखार आता है. इसके अपने वैज्ञानिक फायदे भी होते हैं. मान्यता है कि मांग में सिंदूर लगाने से शरीर में विद्युत ऊर्जा को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है.
पढ़ें :नवरात्र 2021: मां दुर्गा के सप्तम रूप मां कालरात्रि की उपासना आज
मंगल सूत्र
मोती और स्वर्ण से युक्त मंगल सूत्र या हार पहनने से ग्रहों की नकारात्मक ऊर्जा को रोकने में मदद मिलती है. कहते हैं कि इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है. गले में स्वर्ण आभूषण पहनने से हृदय रोग संबंधी रोग नहीं होते हैं. हृदय की धड़कन नियंत्रित रहती है. वहीं, मोती चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करते है. इससे मन चंचल नहीं होता है. नवरात्रि के समय मां को आभूषण पहनाएं जाते हैं और महिलाएं भी ज्वैलरी पहनती है.
कानों में कुंडल
मान्यता है कि कान में आभूषण या बाली पहनने से मानसिक तनाव नहीं होता है. कर्ण छेदन से आंखों की रोशनी तेज होती है. यह सिर का दर्द कम करने में भी सहायक होता है.
माथे पर स्वर्ण टीका
माथे पर स्वर्ण टीका महिलाओं की सुंदरता बढ़ाता है.
कंगन या चूड़ियां