दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को CBI ने किया अरेस्ट

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद रविवार देर शाम CBO ने अरेस्ट कर लिया. वहीं, पूछताछ का विरोध कर रहे AAP नेताओं को दिल्ली पुलिस ने डिटेन किया है. पूछताछ में हाजिर होने से पहले सुबह सिसोदिया ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद रोड शो करते हुए वह CBI दफ्तर पहुंचे थे.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

By

Published : Feb 26, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Feb 26, 2023, 7:26 PM IST

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाला में रविवार को CBI डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है. सिसोदिया को सुबह 11 बजे CBI ऑफिस पहुंचना था, लेकिन वे 15-20 मिनट लेट पहुंचे. वह घर से निकलने से पहले अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. फिर रोड शो करते हुए CBI दफ्तर पहुंचे.

वहीं, CBI की पूछताछ के विरोध में दिल्ली भर में AAP के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना है कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 50 लोगों को डिटेन किया है. इसमें दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, राज्य सभा सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज आदि शामिल हैं. सभी को मैदान गढ़ी अप फतेहपुर बेरी ले जाया गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि संजय सिंह सहित आप कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं को कथित रूप से सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

आप विधायक कुलदीप कुमार ने हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, 'हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे लेकिन हमें हिरासत में ले लिया गया.' दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि पुलिस उन्हें अपनी कार में ले जा रही है. राय ने ट्वीट कर कहा, "मोदी जी की गुंडागर्दी चरम पर है... मैं बिना किसी की मदद के चल नहीं सकता लेकिन पुलिस ने मेरी कार को चारों तरफ से घेर लिया और मेरे साथ चल रहे व्यक्ति को जबरदस्ती नीचे उतारा..., पुलिसकर्मी मेरी कार के अंदर घुस गए और मुझे ले जा रहे हैं. यह गुंडागर्दी की पराकाष्ठा है लेकिन न हम डरेंगे और न झुकेंगे."

विक्ट्री साइन दिखाकर पहुंचे सिसोदियाः CBI मुख्यालय पहुंचकर सिसोदिया ने मीडिया से सिर्फ इतना कहा कि जांच में सहयोग कर रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. उप मुख्यमंत्री रविवार को सीबीआई दफ्तर जाने के लिए अपने घर से पूरे उत्साह के साथ निकले. उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया. इसके बाद कार में बैठकर बाहर निकलकर विक्ट्री साइन दिखाया. इस दौरान उनके चेहरे पर सीबीआई जांच को लेकर थोड़ी भी परेशानी देखने को नहीं मिली. वह मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ जो कार्यकर्ता मौजूद थे. वह कह रहे थे लड़ेंगे जीतेंगे. सिसोदिया के साथ कार में आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे.

बजट को लेकर पिछली तारीख पर नहीं गए थे सिसोदिया:दिल्ली आबकारी घोटाले में सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया है और सीबीआई ने उन्हें 18 फरवरी को जांच के लिए नोटिस भेजा था. हालांकि, तब सिसोदिया ने दिल्ली बजट में अपनी भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए कुछ समय मांगा था. सिसोदिया ने कहा था कि शिक्षा मंत्री होने के नाते मेरा अभी दिल्ली बजट पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है. सीबीआई मुझे 28 फरवरी के बाद कभी भी बुला सकती हैं. मैंने हमेशा सीबीआई के जांच में सहयोग किया है आगे भी करता रहूंगा.

सिसोदिया के घर सुबह से ही आने लगे कार्यकर्ता:सीबीआई की जांच के दौरान मनीष को गिरफ्तार किया जाएगा. इस आशंका के साथ अपने नेता के समर्थन में धीरे-धीरे कार्यकर्ता मनीष के घर पहुंचने लगे. इधर सुबह 9 बजे से लेकर 9.45 तक कार्यकर्ता के साथ आप सांसद, संजय सिंह, आप विधायक आतिशी, मेयर शैली ओबेरॉय के साथ ने नेता पहुंचे.आप कार्यकर्ता रंजन ने कहा कि साजिश के तहत सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा.हम उनके साथ हैं सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को CBI ऑफिस बुलाए जाने पर बोले केजरीवाल- प्रभू से कामना आप जल्द जेल से लौटें

Last Updated : Feb 26, 2023, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details