लखनऊ. दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत दिल्ली-एनसीआर में 21 स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी चली. सीबीआई ने ये कार्रवाई आबकारी नीति के सहारे हुए कथित घोटाला मामला में की. दिल्ली-एनसीआर के अलावा इससे जुड़े मामलें को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को लखनऊ में भी छापेमारी की. ये छापेमारी विभूतिखंड के ओमैक्स हाइट्स आपर्टमेंट में हुई.
मनीष सिसोदिया से जुड़े मामले को लेकर लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में CBI की एक टीम मनोज राय के विभूतिखंड स्थित ओमैक्स हाइट्स आपर्टमेंट में पहुंची, जहां सीबीआई ने फ्लैट नंबर 1003 में करीब 9 घंटे तक दस्तावेजों को खंगाला. मनोज राय शराब का कारोबार करने वाली कंपनी मेसर्स परनाड रिचर्ड का पूर्व कर्मचारी है. जिसे सीबीआई ने अपनी एफआईआर में नामजद किया है. गौरतलब है कि, मुख्य सचिव ने दो महीने पहले अपनी एक रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें GNCTD एक्ट 1991, ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 के नियमों का उल्लंघन पाया गया था.
ये भी पढ़ें-अतीक अहमद के बेटे की तलाश में CBI की छापेमारी