दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूरत पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कहा- गुजरात की हवा बदल रही है - सूरत

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) सूरत पहुंचे. यहां वह कार्यकर्ताओं से गुजरात की राजनीति को लेकर चर्चा करेंगे.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

By

Published : Jun 27, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 1:13 PM IST

सूरत : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) रविवार को सूरत पहुंचे. सूरत पहुंचने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में हवा बदल रही है.

उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में 2022 की विधानसभा की तैयारियों में लगी है.

देखें वीडियो

वहीं बिजनेसमैन महेश सवानी ने सर्किट हाउस में मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. बताया जाता है कि सवानी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करेंगे. इससे पहले अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने पत्रकार ईसुदान गढवी को पार्टी ज्वाइन करवाई थी.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोसिदा दोपहर में संवाददाताओं को संबोधित करने के साथ शाम 4 से 6 बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वे शाम 7 बजे सूरत से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

यह भी पढ़ें-ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट विवाद : CM केजरीवाल बोले- झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें

Last Updated : Jun 27, 2021, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details