नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में बैठकर अपना दफ्तर चला रहे चंद्रा बंधुओं के जेल अधिकारियों से कनेक्शन की जांच क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है. उन्होंने जेल अधिकारियों को पत्र लिखकर कई महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराने की मांग की है. इसके साथ ही वह जल्द ही जेल में भी जांच के लिए जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को चंद्रा बंधुओं की जेल अधिकारियों से मिलीभगत की जांच करने के निर्देश दिए थे.
जानकारी के अनुसार संजय चंद्रा और अजय चंद्रा दिल्ली की तिहाड़ जेल संख्या-7 में बंद थे. लेकिन जेल अधिकारियों से मिलीभगत के चलते वह जेल के भीतर से अपना काम संभाल रहे थे. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों को मुम्बई की जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए थे कि वह उन जेल अधिकारियों के बारे में पता लगाएं जिन्होंने चंद्रा बंधुओं की मदद की. पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है.