नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ कैंपस थाना इलाके में स्थित आर्यभट्ट कॉलेज के एक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. इस सनसनीखेज हत्या का आरोप कॉलेज के ही दूसरे स्टूडेंट पर है. जानकारी के अनुसार इनके बीच लड़की के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर कुछ दिन पहले बहस हुई थी. आज जब निखिल कॉलेज के गेट के बाहर अकेले था, तो मौका देखकर उन लड़कों ने इस पर चाकू से हमला करके उसकी जान ले ली. पुलिस ने मामले में आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
साउथ डीसीपी ने की हत्या की पुष्टि:डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि पुलिस को चरक पालिका हॉस्पिटल से मामले की सूचना मिली. बताया गया कि निखिल चौहान नाम का एक 19 साल का युवक पश्चिम बिहार का रहने वाला है. उसे स्टेब इंज्युरी है और वह आर्यभट्ट कॉलेज का स्टूडेंट है. घायल युवक बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है. निखिल के मौत के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि निखिल की गर्लफ्रेंड से 7 दिन पहले कॉलेज के दूसरे स्टूडेंट ने मिसबिहेव किया था. उसी बात को लेकर कुछ दिन पहले दोनों में बहस हुई थी. रविवार दोपहर में निखिल से कॉलेज गेट के बाहर तीन लड़के मिले. उसने चाकू से हमला करके उसको घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे नजदीकी चरक पालिका हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.