दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनी लाउंड्रिंग के आरोपी कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार को सम्मन जारी

कोर्ट ने डीके शिवकुमार के अलावा जिन आरोपियों को समन जारी किया है, उनमें सचिन नारायण, सुनील कुमार शर्मा, आंजनेय हनुमंतैया और राजेन्द्रन एन शामिल हैं. ईडी ने सभी आरोपियों के खिलाफ 26 मई को चार्जशीट दाखिल की थी.

delhi-court-summons-karnataka-congress-leader-dk-shivakumar-in-money-laundering-case
delhi-court-summons-karnataka-congress-leader-dk-shivakumar-in-money-laundering-case

By

Published : May 31, 2022, 9:50 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग के मामले के आरोपी कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार समेत पांच आरोपियों के खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. स्पेशल जज विकास धूल ने पांचों आरोपियों को एक जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने डीके शिवकुमार के अलावा जिन आरोपियों को समन जारी किया है, उनमें सचिन नारायण, सुनील कुमार शर्मा, आंजनेय हनुमंतैया और राजेन्द्रन एन शामिल हैं. ईडी ने सभी आरोपियों के खिलाफ 26 मई को चार्जशीट दाखिल की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने 15 नवंबर 2019 को ईडी की याचिका को खारिज कर दिया था.
डीके शिवकुमार को 3 सितंबर 2019 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 23 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने डीके शिवकुमार को 25 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी. हाईकोर्ट ने डीके शिवकुमार को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था. हाईकोर्ट ने डीके शिवकुमार को निर्देश दिया था कि वो सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. डीके शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत को ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 15 नवंबर 2019 को ईडी की याचिका खारिज कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details