नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने पिछले साल दंगों के दौरान एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ हत्या, दंगा और अन्य अपराधों के आरोप तय किए हैं. बता दें, पिछले साल दिल्ली में दंगों के दौरान कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीटने के कारण मौत हो गई थी.
सत्र अदालत ने अमन कश्यप, अरुण कुमार, आशीष, देवेंद्र कुमार, प्रदीप राय, कृष्णकांत धीमान और राहुल भारद्वाज के खिलाफ आरोप तय किए. अदालत ने पाया कि आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए रिकॉर्ड पर पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं.
सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 147, 148, 302 के साथ धारा 149 और धारा 120B के तहत आरोप तय किए गए हैं. दो आरोपियों धीमान और भारद्वाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और धारा 34 के तहत अलग से अतिरिक्त आरोप तय किए गए हैं.