दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली कोरोना : 24 घंटे में 1,118 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 5,471 - corona virus in delhi

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,118 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 4.38 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,471 हो गई है. मालूम हो कि 29 अप्रैल को कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,609 दर्ज की गई थी.

delhi-corona-report
delhi-corona-report

By

Published : May 10, 2022, 11:05 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,118 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.38 फीसदी दर्ज की गई है. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. वहीं 26 अप्रैल के बाद कोरोना के मामले और 29 अप्रैल के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.


बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,118 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 4.38 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,471 हो गई है. मालूम हो कि 29 अप्रैल को कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,609 दर्ज की गई थी.

दिल्ली कोरोना
बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की जान गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,183 हो गई है. वहीं 4,174 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 184 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 61 मरीज आईसीयू, 67 मरीज ऑक्सीजन और 8 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 25,528 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 15,609 आरटी पीसीआर और 9,919 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 1,924 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details