दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 4 जून के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, एक दिन में 496 संक्रमित मिले - एक दिन में 496 संक्रमित मिले

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus in delhi) के 496 नए मामले सामने आए, जो चार जून के बाद से एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 44 हजार 179 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गयी.

delhi corona
delhi corona

By

Published : Dec 28, 2021, 9:49 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus in delhi ) के 496 नए मामले सामने आए, जो चार जून के बाद से एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गयी.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 25,107 रोगी दम तोड़ चुके हैं. दिल्ली में इस साल चार जून को कोविड-19 के 523 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई थी. उस दिन महामारी से 50 मरीजों की मौत हुई थी.

एक दिन में 496 संक्रमित मिले

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,44,179 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं संक्रमण दर 0.89 फ़ीसदी पहुंच गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे में 55 हजार 865 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 48 हजार 801 RT-PCR और 7064 एंटीजन टेस्ट हैं.

पढ़ेंःcovid vaccine third jab : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, डॉक्टर के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details