दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- केजरीवाल पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा - केजरीवाल पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

दिल्ली में कोरोना के कारण दयनीय स्थिति को लेकर कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित का दर्द कुछ ऐसा छलका कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हत्या का मुक़दमा दर्ज करने की मांग कर डाली.

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

By

Published : May 8, 2021, 9:36 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित कहा कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार में दिल्ली में तमाम विकास के काम हुए. शीला दीक्षित चाहतीं, तो वह भी लोगों को बहुत सी चीज़ें मुफ़्त में दे सकती थीं, लेकिन उसकी जगह उन्होंने अस्पताल बनवाना, लोगों को सुविधाएं देना और लोगों की ज़रूरत की चीज़ों को मुहैया कराना ज़रूरी समझा.

सुनिए क्या कहा कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार ने वोट के लालच में लोगों की ज़िंदगी को सस्ता किया. हर चीज़ फ़्री में देने की बजाय अगर अस्पताल खुलवा दिए गए होते, तो आज दिल्ली की स्थिति शायद थोड़ी बेहतर होती. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज वह दिल्ली के मुख्यमंत्री ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में ऑक्सीजन आवंटन के लिए टास्क फोर्स का किया गठन

ऑक्सीजन प्लांट पर भी तमाम तरह के सवाल उठाते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि मौजूदा समय में अगर अरविंद केजरीवाल चाहते, तो दिल्ली में कई ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा सकते थे. हालांकि, उन्होंने सिर्फ़ आरोपों की राजनीति की. उन्होंने कहा कि आशा करता हूं कि आने वाले समय में दिल्ली का नागरिक आम आदमी पार्टी सरकार से जवाब ज़रूर मांगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details