नई दिल्ली : किसान आंदोलन पिछले 70 दिनों से जारी है. केंद्र पर किसानों पर सख्ती दिखाने और बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कटौती किए जाने के आरोप लग रहे हैं. इसी बीच दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को कथित रूप से पानी और अन्य मूल सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में बुधवार को एक शिकायत दी.
प्रदेश कांग्रेस के विधि और मानवाधिकार विभाग के प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि विभाग के सदस्य आयोग के अधिकारियों से मिले और अवरोधक लगाने और दिल्ली की सीमाओं पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को पानी, चिकित्सा एवं अन्य मूल सुविधाएं नहीं देने को लेकर याचिका दायर की.