दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बैजल को लिखा पत्र, मांगी छठ पूजा की इजाजत - Lieutenant Governor of Delhi

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को अनुमति दिये जाने की मांग की है.

दिल्ली सीएम
दिल्ली सीएम

By

Published : Oct 14, 2021, 1:27 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) और संक्रमण के खतरे (risk of infection) का हवाला देते हुए छठ के सार्वजनिक आयोजन (public events of chhath) पर प्रतिबंध लगाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अब इस पर्व को मनाने की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) अनिल बैजल (Anil Baijal) को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने उपराज्यपाल से छठ समारोह के सार्वजनिक आयोजन की इजाजत मांगी है.

यह पत्र तब दिया गया, जब बीते दिनों तक भाजपा सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi's chief minister) केजरीवाल को पत्र लिखकर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था. उन्होंने छठ के आयोजन की इजाजत को लेकर भाजपा के अन्य नेताओं के साथ प्रदर्शन भी किया था.

पढ़ें :छठ पूजा पर सियासत : सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- हिंदुओं की भावनाएं आहत

गुरुवार को केजरीवाल ने उपराज्यपाल बैजल को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली के लोग बड़ी ही आस्था के साथ हर साल छठ पूजा मनाते हैं. यह त्यौहार हमारी वैदिक आर्य संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोविड-19 नियंत्रण में है. मेरा विचार है कि कोविड-19 कॉल का पूरा ध्यान रखते हुए छठ पूजा मनाने की अनुमति देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details