भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले की अनाज मंडी में रविवार को सर्कल इंचार्जों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जिसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्कल इंचार्जों के शपथ दिलवाई. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहे. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को वन नेशन वन इलेक्शन की नहीं बल्कि वन नेशन वन एजुकेशन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन भाजपा का चोचला है. केजरीवाल ने कहा कि अगर हरियाणा में सरकार बनी, तो पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा को फ्री बिजली देंगे. हरियाणा में बिजली देश में सबसे महंगी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के लोग सरकार से तंग आ चुके हैं. अब वो हरियाणा में बदलाव चाहते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर ये ठीक से राजनीति करते तो हमें राजनीति में आने की जरूरत नहीं पड़ती. बीजेपी का सफाया देश में एक दिन आम आदमी पार्टी ही करेगी. केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में हर बूथ पर 10-10 लोगों की कमेटी बनेगी. सूबे में पार्टी के 2 लाख पदाधिकारी 15 अक्टूबर तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
बिजली फ्री पर केजरीवाल ने कहा कि ये हैरानी की बात है कि हरियाणा में सबसे ज्यादा महंगी बिजली हरियाणा में है. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की बिजली फ्री रहती है, तो जनता की क्यों नहीं. जनता की बिजली भी फ्री होनी चाहिए. यहां सिर्फ बिल आते हैं, बिजली नहीं आती. केजरीवाल ने कहा कि अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो, बिजली के बिल माफ कर देंगे. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 24 घंटे बिजली फ्री हो सकती है, लेकिन इनकी (हरियाणा सरकार) नीयत ठीक नहीं है.
1400 से अधिक सर्कल इंचार्ज ने ली शपथ: इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के 1400 से अधिक सर्कल इंचार्ज को शपथ दिलाई. इसके अलावा राज्य कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी सहित करीब 4,000 पदाधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे. 2024 चुनाव को देखते हुए ये पदाधिकारी आने वाले समय में प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड स्तर पर एक लाख कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करेंगे.