दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Arvind Kejriwal Bhiwani: देश को वन नेशन वन इलेक्शन की नहीं बल्कि वन नेशन वन एजुकेशन की जरूरत- केजरीवाल - लोकसभा चुनाव 2024

Delhi CM Arvind Kejriwal Visit Bhiwani: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भिवानी में पार्टी के सर्कल इंचार्जों को शपथ दिलवाई. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Delhi CM Arvind Kejriwal Visit Bhiwani
भिवानी दौरे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Sep 3, 2023, 5:54 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले की अनाज मंडी में रविवार को सर्कल इंचार्जों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जिसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्कल इंचार्जों के शपथ दिलवाई. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहे. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को वन नेशन वन इलेक्शन की नहीं बल्कि वन नेशन वन एजुकेशन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन भाजपा का चोचला है. केजरीवाल ने कहा कि अगर हरियाणा में सरकार बनी, तो पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा को फ्री बिजली देंगे. हरियाणा में बिजली देश में सबसे महंगी है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के लोग सरकार से तंग आ चुके हैं. अब वो हरियाणा में बदलाव चाहते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर ये ठीक से राजनीति करते तो हमें राजनीति में आने की जरूरत नहीं पड़ती. बीजेपी का सफाया देश में एक दिन आम आदमी पार्टी ही करेगी. केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में हर बूथ पर 10-10 लोगों की कमेटी बनेगी. सूबे में पार्टी के 2 लाख पदाधिकारी 15 अक्टूबर तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

बिजली फ्री पर केजरीवाल ने कहा कि ये हैरानी की बात है कि हरियाणा में सबसे ज्यादा महंगी बिजली हरियाणा में है. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की बिजली फ्री रहती है, तो जनता की क्यों नहीं. जनता की बिजली भी फ्री होनी चाहिए. यहां सिर्फ बिल आते हैं, बिजली नहीं आती. केजरीवाल ने कहा कि अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो, बिजली के बिल माफ कर देंगे. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 24 घंटे बिजली फ्री हो सकती है, लेकिन इनकी (हरियाणा सरकार) नीयत ठीक नहीं है.

1400 से अधिक सर्कल इंचार्ज ने ली शपथ: इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के 1400 से अधिक सर्कल इंचार्ज को शपथ दिलाई. इसके अलावा राज्य कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी सहित करीब 4,000 पदाधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे. 2024 चुनाव को देखते हुए ये पदाधिकारी आने वाले समय में प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड स्तर पर एक लाख कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करेंगे.

बता दें कि केजरीवाल ने सीएम मनोहर लाल के मुफ्त की सुविधाओं वाले बयान पर पलटवार किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, 'खट्टर साहब, हम दिल्ली में फ़्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ़्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं. फ़्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं. पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है. जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा.'

बता दें कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुनावी साल में राजनीतिक दलों के द्वारा मुफ्त की सुविधाओं का ऐलान करने पर जमकर निशाना साधा था. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए इस पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि 'बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो... मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए'.

ये भी पढ़ें:AAP Organization Expansion in Haryana: हरियाणा AAP में फिर हुआ बड़ा संगठन विस्तार, 164 पदाधिकारियों की नई सूची जारी, देखें लिस्ट

हरियाणा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में AAP: हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रचार कमेटी के चेयरमैन अशोक तंवर ने कहा कि, आगामी 3 महीनों के अंदर हरियाणा में सबसे बड़ी सेना आम आदमी पार्टी की होगी. अशोक तंवर ने कहा है कि, आम आदमी पार्टी प्रदेश की 90 विधानसभा और सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

हरियाणा में सर्वे के आधार पर टिकट वितरण: वहीं, आम आदमी पार्टी की भिवानी जिला अध्यक्ष गीता श्योराण ने कहा है कि, आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी सर्वे के आधार पर विधानसभा और लोकसभा की टिकट देगी. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी एक आम व्यक्ति को टिकट देकर विधायक और सांसद बनाने का काम पार्टी करती है. यह किसी अन्य पार्टी में संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें:Arvind Kejriwal Haryana Visit: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का रविवार को भिवानी में कार्यक्रम, 1400 सर्कल इंचार्ज को दिलाएंगे शपथ

Last Updated : Sep 3, 2023, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details