नई दिल्ली:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक ट्वीट किया जो सुर्खियों में बना है. ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने पूछा कि क्या लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को दिल्ली का अगला एलजी बनाया जा रहा है? यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में बहुमत पाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) जीत का जश्न मना रही है. बता दें, दिल्ली के बाहर किसी राज्य में आम आदमी पार्टी की यह बड़ी उपलब्धि है.
जानकारी के मुताबिक प्रफुल्ल खोड़ाभाई पटेल वर्तमान में दादरा नगर और हवेली और दमन और दीव और लक्षद्वीप (अतिरिक्त प्रभार) के प्रशासक हैं. उन्हें लक्षद्वीप के परिदृश्य को बदलने के लिए कुछ मसौदा नियमों को लाने के लिए कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है. उन नियमों के अनुसार द्वीप के किसी भी क्षेत्र को विकास के उद्देश्य से प्रशासक द्वारा योजना क्षेत्र के रूप में घोषित किया जा सकता है. उनके इस फैसले का स्थानीय लोगों ने काफी विरोध भी किया था.