दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को दी बधाई, साथ में कही ये बात - imran hussain on punjab elections

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों के रुझानों में आप को पंजाब में बहुमत मिलता दिख रहा है. इसपर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.

kejriwal twitted on punjab mandate
इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बधाई

By

Published : Mar 10, 2022, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों में आप की सरकार बनती दिख रही है. इस अवसर पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.' शुरुआती रुझानों के आते ही आम आदमी पार्टी के दिल्ली दफ्तर में जश्न शुरू हो गया. इस दौरान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेता कार्यालय पहुंचने लगे.

आम आदमी पार्टी ने रुझानों से बढ़त बना ली है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पहुंचे वरिष्ठ नेता और मंत्री इमरान हुसैन ने पंजाब की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के विकास के मॉडल की जीत है. आप कार्यकर्ता और नेताओं ने कहा कि हम पंजाब में भी दिल्ली जैसा ही विकास करेंगे.

आप नेता इमरान हुसैन

यह भी पढ़ें-दिल्ली के आप दफ्तर पहुंचे 'बेबी केजरीवाल और भगवंत मान'

पंजाब में पार्टी के पक्ष में फैसला आने के रूझानों के बाद इस वक्त आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है और चारों ओर जश्न का माहौल है. दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी पहली बार किसी राज्य की सत्ता में आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details