नई दिल्ली:दिल्ली केउपराज्यपाल अनिल बैजल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. उन्हाेंने दिल्ली सरकार से कोविड 19 की स्थिति में और सुधार होने तक यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है. वहीं, 50% उपस्थिति के साथ निजी कार्यालयों को खोलने की अनुमति प्रदान की है.
इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew delhi) हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके साथ-साथ बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को भी बंद करने को भी मंजूरी दी थी. इसके साथ ही प्राइवेट दफ्तर में भी 50 फीसदी स्टाफ के साथ फिर काम करने के आदेश दिए थे.
इससे पहले दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर कई पाबंदियां लगाई गई थीं. इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी शामिल था. प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह बंद करके WFH लागू किया गया था. दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम का काफी विरोध हो रहा था.