दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, एलजी ने केजरीवाल के प्रस्ताव को किया खारिज - दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल से सिफारिश की है. वहीं, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटेगा
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटेगा

By

Published : Jan 21, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Jan 21, 2022, 1:43 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली केउपराज्यपाल अनिल बैजल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. उन्हाेंने दिल्ली सरकार से कोविड 19 की स्थिति में और सुधार होने तक यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है. वहीं, 50% उपस्थिति के साथ निजी कार्यालयों को खोलने की अनुमति प्रदान की है.

इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew delhi) हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके साथ-साथ बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को भी बंद करने को भी मंजूरी दी थी. इसके साथ ही प्राइवेट दफ्तर में भी 50 फीसदी स्टाफ के साथ फिर काम करने के आदेश दिए थे.

इससे पहले दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर कई पाबंदियां लगाई गई थीं. इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी शामिल था. प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह बंद करके WFH लागू किया गया था. दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम का काफी विरोध हो रहा था.

फिलहाल दिल्ली में कोविड केसों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन देश के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए वहीं 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोरोना केसों का यह नंबर कल के मुकाबले करीब 30 हजार ज्यादा है. इसके अलावा कई महीनों बाद 700 से ज्यादा मौतें हुई हैं.

पढ़ें:Corona Updates: पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार केस दर्ज, 703 मौतें

वहीं, राजधानी दिल्ली में कल 12306 कोरोना केस मिले थे और 46 लोगों ने जान गंवाई थी. यानी दिल्ली में भी केस भले कम हुए हों लेकिन मौत का आंकड़ा टेंशन देने वाला है. कल 10 जून के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं. 10 जून को 44 मरीजों की मौत हुई थी. फिलहाल दिल्ली में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 68,730 है. वहीं राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,503 हो गया है. इसके अलावा होम आइसोलेशन में 53,593 मरीज हैं.

Last Updated : Jan 21, 2022, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details