दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपराज्यपाल पर भड़के केजरीवाल, बोले- लोकतंत्र की इज्जत करें सर - लोकतंत्र की इज्जत करें

दिल्ली के उपराज्यपाल ने अधिकारियों के साथ की गई बैठक को लेकर ट्वीट किया. इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक देश में ऐसा करना गलत है.

उपराज्यपाल पर भड़के केजरीवाल
उपराज्यपाल पर भड़के केजरीवाल

By

Published : Aug 5, 2021, 7:37 AM IST

नई दिल्ली :उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार (Government of Delhi) के बीच एक बार फिर तकरार देखने को मिल रही है. दरअसल, ताजा मामला उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली के अधिकारियों की बैठक बुलाने का है.

उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) ने कोविड-19 की स्थिति और भविष्य की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह और स्वास्थ्य, डिविजनल कमिश्नर, सेक्रेट्री हेल्थ, एमडी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, आदि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उपराज्यपाल ने बैठक को लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद केजरीवाल ने भी जवाब दिया और लड़ाई सार्वजनिक हो गई.

उपराज्यपाल की बैठक

पढ़ें :#JeeneDo : कैसा समाज, कैसी शासन व्यवस्था, आखिर कब रुकेगा यौन अपराध ?

उपराज्यपाल के ट्वीट (tweet of LG) को दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार है. इस तरह की बैठक संविधान और सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले के खिलाफ है.

उपराज्यपाल का ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट (Arvind Kejriwal retweeted) में लिखा कि लोकतांत्रिक देश में हैं. जनता ने चुनकर भेजा है. किसी भी प्रकार का कोई सवाल पूछना है, तो मंत्रियों से पूछें, अधिकारियों के साथ सीधे, इस तरह से मीटिंग करने से बचना चाहिए. लोकतंत्र की इज्जत करें सर.

बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच कई बार टकराव की स्थिति देखने को मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details