नई दिल्ली :उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार (Government of Delhi) के बीच एक बार फिर तकरार देखने को मिल रही है. दरअसल, ताजा मामला उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली के अधिकारियों की बैठक बुलाने का है.
उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) ने कोविड-19 की स्थिति और भविष्य की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह और स्वास्थ्य, डिविजनल कमिश्नर, सेक्रेट्री हेल्थ, एमडी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, आदि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उपराज्यपाल ने बैठक को लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद केजरीवाल ने भी जवाब दिया और लड़ाई सार्वजनिक हो गई.
पढ़ें :#JeeneDo : कैसा समाज, कैसी शासन व्यवस्था, आखिर कब रुकेगा यौन अपराध ?