नई दिल्ली :दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही. उन्होंने कहा इससे पूरे मामले के कागजात मैंने देखे हैं. यह मामला फर्जी है. आम आदमी पार्टी कट्टर इमानदार और देशभक्तों की पार्टी है. हम भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं सर कटा सकते हैं. लेकिन भ्रष्टाचार देश के साथ कभी नहीं कर सकते हैं. कुछ दिन पहले पूरे देश ने देखा कि किस तरीके से पंजाब में हमने एक मंत्री को खुद-ब-खुद बर्खास्त कर जेल भेज दिया हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भ्रष्टाचार का पता नहीं चला, न ही मीडिया या विपक्ष को किसी को नहीं पता चला. चाहते तो इस मामले को दबा सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं किया हम देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते. हम अपनी आत्मा के साथ सौदा नहीं कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2015 में भी इस तरीके से एक वाक्य देखने को मिला था. उस दौरान हमने अपने खाद्य मंत्री को बर्खास्त कर सीबीआई को सौंप दिया था. चाहते तो इस मामले को भी दबा सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं किया देश तो क्या पूरी दुनिया ने राजनीति में इस तरह की ईमानदारी नहीं देखी है. जिस दिन हमारे मंत्री को हमने जेल भेजा बहुत लोगों ने फोन किया. लोग भावुक हुए कहने लगे कि अपने जीवन में ऐसी ईमानदारी नहीं देखी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन के मैंने खुद कागज देखे है. मैं पढ़ा लिखा आदमी हूं थोड़ी बहुत समझ है. सत्येंद्र जैन के ऊपर लगाया गया मामला पूरी तरीके से फर्जी है. उन्हें राजनीति के कारण गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक फ़ीसदी की सच्चाई होती तो खुद ही सख्त कदम उठा चुका होता. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई विधायकों पर केस किए गए सभी छूट कर आ गए. आखिर में तो सच्चाई की जीत होती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझ पर भी कई केस किए. लेकिन कुछ नहीं मिला अंत में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी छूट जाएंगे. आम आदमी पार्टी शहीदे आजम भगत सिंह के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है. समाज के लिए जेल जाना दोष नहीं होता यह आभूषण होता है.