नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मामले में अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को पद से हटाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सराहना की है. उन्होंने भगवंत मान के इस कदम पर गर्व जताया. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार राष्ट्र के साथ धोखा हैं, जिसकी अनुमति उनकी पार्टी नहीं देगी.
यहां डिजिटल तरीके से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप हर हाल में ईमानदारी का पालन करने वाली पार्टी है और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल पाए जाने पर हम अपनी पार्टी के नेताओं को भी नहीं बख्शेंगे. हमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गर्व है कि उन्होंने भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए मंत्री को तुरंत हटा दिया. केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार देश और भारत माता के साथ विश्वासघात है. उन्होंने कहा, 'हम देश के साथ विश्वासघात करने की बजाय मरना पसंद करेंगे.'