नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना व नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona And Omicron in Delhi) की रफ्तार बढ़ने लगी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने सरकार की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया (kejriwal on increasing corona cases) कि कोरोना के मामले तो बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता और घबराने की कोई बात नहीं है (preparedness of Delhi govt to deal with corona omicron). सबको जिम्मेदारी से काम लेना है. सरकार के पास मौजूदा वक्त में 37 हजार ऑक्सीजन बेड खाली हैं.
दरअसल, दिल्ली में 29 दिसंबर को 923 मामले सामने आए, 30 दिसंबर को यह मामले 1313 पर पहुंच गए और 31 दिसंबर को 1796 और एक जनवरी को 2796 मामले दर्ज किए गए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि आज शाम में करीब 3100 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएंगे. वहीं सक्रिय मरीज अभी 6360 हैं. यही सक्रिय मरीज तीन दिन पहले 2191 थे. यानी दिल्ली में तीन गुना मामले बढ़ गए हैं. 29 दिसंबर को हॉस्पिटल में 262 बेड भले हुए थे, तीन दिन बाद यह 247 बेड है.